Header Ads

test

मनरेगा मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, घरों में खत्म हुआ राशन

लिखमीसर| जिले की पीलीबंगा पंचायत समिति की अधिकांश पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य में लगे मजदूरों को पिछले तीन पखवाड़े से मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। ऐसे में मजदूरों के सामने घर में राशन सामग्री लाने तक की फूटी कौड़ी नहीं है। मनरेगा मेट यूनियन के अध्यक्ष मेवाराम कालवा ने बताया कि पिछले तीन पखवाड़े से मजदूरों को नाम मात्र की मिलनी वाली मजदूरी नहीं मिलने से उनके समक्ष दो जून की रोजी-रोटी के लाले पड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन बाद होली है ऐसे में मजदूर के घर परिवार को खिलाने तक के लिए अनाज नहीं है। मजदूर सोहनसिंह, बनवारीलाल, मलकीतसिंह, सुंदरदेवी, राणोबाई ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके सामने यह परेशानी आ रही है। मजदूरों ने बताया कि गुरुवार को अवकाश के चलते वे पूरा दिन बैंक में मजदूरी मिलने की आस लगाए बैठे रहते है, परंतु खाते में पैसा मजदूरी का पैसा जमा नहीं होने के चलते उनको खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में पंचायत समिति के कार्यवाहक बीडीओ श्रवणकुमार सहारण से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अपना मोबाइल ही रिसीव नहीं किया।

No comments