गंदे पानी की निकासी अव्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश
पीलीबंगा| वार्ड 3 बीरबल विहार कॉलोनी के वाशिंदों में गंदे पानी की निकासी व्यवस्था को लेकर पालिका के प्रति गहरा आक्रोश है। महिलाओं ने पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा से मुलाकात कर उन्हें समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग करते हुए शीघ्र समाधान न होने पर पालिका कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन प्रारंभ करने की चेतावनी दी। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने रेलवे लाइन पार स्थित नालियों के निर्माण के लिए रेल विभाग से रेलवे लाइन के नीचे से नालियों को जोडऩे की अनुमति मिलने पर नालियों के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन महिलाओं को दिया। पालिकाध्यक्ष ने निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश भी पालिका कर्मचारियों को दिए।
Post a Comment