कालीबंगा में वाटरवर्क्स निर्माण को लेकर सिंचाई मंत्री से मिला, सुनवाई नहीं हुई तो पंच ने सौंप दिया इस्तीफा
ग्राम पंचायत कालीबंगा में वर्षों से लंबित वाटर वर्क्स के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं होने से पूरी पंचायत में भाजपा सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी आक्रोश के चलते पंचायत के वार्ड 2 के पंच ने स्वयं को वार्डवासियों के हितों की रक्षा कर पाने में असमर्थ मानते हुए पंचायत समिति के बीडीओ को अपना इस्तीफा भेजा है। कालीबंगा पंचायत के वार्ड 2 के पंच विनोद कुमार के अनुसार विगत 14 फरवरी को पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल गांव में सरकार द्वारा 2 वर्ष पूर्व स्वीकृत किए गए वाटर वक्र्स का निर्माण प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर जयपुर में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप से मिला और उनसे जिले के मंत्री होने के कारण गांव में समुचित पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर वर्क्स का निर्माण करवाने की मांग की।
पंच विनोद कुमार का आरोप है कि जल संसाधन मंत्री ने उनकी बात को अनदेखा कर दिया, जिससे पूरी पंचायत में मंत्री के व्यवहार को लेकर आक्रोश व्याप्त है। पंच के अनुसार इसी अनदेखी से क्षुब्ध होकर उन्होंने बीडीओ को अपना इस्तीफा सौंपा है और अगर शीघ्र ही पंचायत में वाटर वर्क्स निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो पूरी पंचायत अपना इस्तीफा देगी।
Post a Comment