Header Ads

test

भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद

पीलीबंगा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ एक को पकड़ा है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल व हैड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने सूरतगढ़ रोड पर दौराने नाकाबंदी पैदल पीलीबंगा की तरफ आ रहे वार्ड 4 निवासी कृष्ण सिंह (65) पुत्र दानसिंह को रोक कर तलाशी ली तो उसके कंधे पर टंगे बैग में 150 गोली एल्प्राजोलम, 14 शीशी कोडीन सिरप, 2500 गोली ट्रामाडोल साल्ट की, 2 हजार कैप्सूल पॉरवोनिल स्पॉस के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह नशीली दवाएं करीब एक लाख रुपए तक की हैं। जांच के बाद ही सारे मामले का खुलासा हो सकेगा। 

No comments