Header Ads

test

संघर्ष की जीत: 56वें दिन विधायक के आश्वासन पर माने ग्रामीण, धरना खत्म


गांव थिराजवाला के सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में विगत 55 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मंगलवार को विधायक द्रोपती मेघवाल के आश्वासन के बाद धरना उठा लिया। मंगलवार को विधायक के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिला परिषद् सदस्य जसविंदर कौर ने धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की विधायक से मोबाईल पर बात करवाई। इस वार्ता में विधायक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा विधानसभा में उनकी मांग मान लिए जाने की सूचना देते हुए इस स्कूल को पीपीपी मोड पर नहीं दिए जाने के आदेशों की प्रति शीघ्र भिजवाने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार फिर भी अपने वादे से मुकरी तो वे पुन: इस आंदोलन को प्रारंभ कर देंगे। गौरतलब है कि विगत 14 दिसंबर से चल रहे इस धरने पर मंगलवार से महिलाओं ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी थी। मंगलवार को उपसरपंच रामस्नेही देवी व गोमती देवी आमरण अनशन पर बैठी थीं। 
विधायक के इस आश्वासन के बाद विगत डेढ़ माह से संघर्ष कर रहे ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। धरनास्थल पर ही ग्रामीणों ने पटाखे छोडक़र खुशी का इजहार करते हुए इसे एकता व लोकतंत्र की जीत बताया। शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा व सचिव विनोद सींवर ने सभी ग्रामीणों का आभार व्य1त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में पुरुषों, महिलाओं व बच्चों सहित स्कूल के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे |

No comments