Header Ads

test

पीलीबंगा प्रीमियर लीग-3| यूपी पैंथर नोएडा ने 14 रनों से जीती ट्रॉफी, सूरतगढ़ शेरवुड की टीम उपविजेता

पीलीबंगा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गांधी स्टेडियम मेंं आयोजित करवाई गई पीलीबंगा प्रीमियर लीग- 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मैच यूपी पैंथर नोएडा ने जीत लिया। बेहद रोमांचकारी रहे फाइनल मुकाबले में नोएडा ने उपविजेता रही शेरवुड सूरतगढ़ की टीम को 14 रनों से हराया। फाइनल मैच में नोएडा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सूरतगढ़ के समक्ष 117 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें से गोलू ने 22 व दिनेश ने 24 रनों की शानदार पारी खेली। सूरतगढ़ की तरफ से इंद्राज व हीरालाल शास्त्री ने 3-3 विकेट लिए। जबाव में सूरतगढ़ की टीम काफी संघर्ष के बाद 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सूरतगढ़ की तरफ से रमन ने 44 व गौरव ने 16 रन बनाए। नोएडा की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सुमित ने 9 रन देकर 4 व एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रूख पलट दिया। मैन ऑफ दी मैच नोएडा के सुमित रहे। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरीज नोएडा के दिनेश कुमार, बेस्ट बेट्समैन सूरतगढ़ के गौरव तथा बेस्ट बॉलर सूरतगढ़ के हीरालाल शास्त्री रहे। कार्यक्रम के अतिथि पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, थानाधिकारी विष्णु खत्री, सब इंस्पेक्टर बनवारीलाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पूर्व पार्षद सुभाष जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, रामकुमार, पीलीबंगा क्रिकेट लब के अध्यक्ष तोजेंद्र सिंह बनावत, सोमेश स्वामी, फजरूद्दीन नागरा, भाजपा नगर महामंत्री सुनील सैन, यूथ कांग्रेस के लोकसभा सचिव निखिल बिश्नोई व संजय सिंगला ने विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 71 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की। मैन ऑफ दी सीरीज नोएडा के दिनेश कुमार को आयोजक कमेटी द्वारा बाइक, बेस्ट बेट्समैन व बेस्ट बॉलर को 11-11 हजार नकदी व ट्राफियां प्रदान की गईं। इसके अलावा आयोजक कमेटी द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के सभी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए। पूरी सीरीज में अंपायर रहे दिनेश चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, घनश्याम भादू व नरेश शर्मा, कमेंटेटर सुनील यादव, विजय जिंदल, गणेश तावणियां, सुभाष सेतिया, स्कोरर विजेंद्र डूमरा व सोनू खंडेलवाल को तथा विशेष सहयोग के लिए रोबिन फंडा व जिम्मी रतन को भी आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए नगरपालिका मंडल पीलीबंगा व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा व पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

No comments