पार्क की बदहाली पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 23 में स्थित अंबेडकर पार्क की बदहाली को लेकर बसपा कार्यकर्त्ताओं ने रविवार को पालिका प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। पार्क में पार्टी की बैठक के लिए गए कार्यकर्त्ताओं ने जब पार्क की बदहाल स्थिति देखी तो उन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बे में चलाए जा रहे सफाई अभियान को महज औपचारिकता बताते हुए पालिकाध्यक्ष को अपने आक्रोश से अवगत करवाया। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने रामप्रताप कांवलिया के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा से वार्ड 23 की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की भी मांग की।
Post a Comment