Header Ads

test

बैठक में पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छ भारत अभियान का लिया फीडबैक, शेष मोहल्लों में करेंगे दौरा

पीलीबंगा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत पालिका प्रशासन द्वारा विगत दिनों कस्बे में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों पर रविवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने पालिका कर्मचारियों व नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मिलकर नागरिकों से फीडबैक लिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने स्वचछता सर्वे में रैंकिंग सुधारने के लिए नगरवासियों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिसमें शेष वार्डों व मोहल्लों का दौरा किया जाएगा। फंडा ने नगरवासियों से अपने घरों व दुकानों का कचरा डस्टबीन में एकत्रित कर पालिका की टीपर गाडिय़ों में डालने का आग्रह किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, पार्षद पति अंकुश मरेजा, पूर्व पार्षद रैमलदास मरेजा, मोहनलाल चोरा, ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष तोजेंद्र बनावत, राजेश गोयल, लक्ष्मण गोयल, दुष्यंत यादव, मोहनलाल स्वामी, इमीलाल बिश्नोई सहित पालिका के आरआई रजनीश चौधरी, मोहम्मद रमजान, मेट मदनलाल, एईएन महावीर गोदारा, जेईएन गोपाल कृष्ण दाधीच, रणजीत खुडिया सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

No comments