जमीन विवाद: घर में घुस पीटा, चार लोगों पर केस
पीलीबंगा : जमीन के विवाद को लेकर घर में घुसकर एक व्यक्ति से मारपीट करने व उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार जनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज पुत्र रामचंद्र जाति सुथार निवासी रामपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसने करीब 25 वर्ष पूर्व गांव को 35 गुणा 45 वर्गफीट का प्लॉट गांव में रामदेव मंदिर का निर्माण करने के लिए दिया था। परंतु गांव के कुछ लोग स्वयं के उपयोग के लिए इस भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात पर उसने एतराज जताया तो बीते रविवार की रात्रि को करीब 9 बजे गांव का पालीराम चौहान अपने दो पुत्रों राधाकृष्ण व संजय सहित आत्माराम को साथ लेकर जबरदस्ती उसके घर मे घुस आया और गंडासी व भाले से उसके साथ मारपीट की।
Post a Comment