बाबा रामदेव मंदिर में मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नतें मांगी
पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 7 में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार को आयोजित मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मन्नतें मांगी। प्रात: 6 बजे से ही कस्बे व ग्रामीण इलाकों से बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं का मंदिर आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में झाड़ू, नमक व प्रसाद चढ़ाकर अपनी आस्था प्रकट की। मंदिर कमेटी द्वारा पूरे दिन मंदिर प्रांगण में अटूट लंगर बरताया गया। वहीं बाहर से आई भजन मंडलियों द्वारा दिन भर बाबा के भजन गाकर बाबा का गुणगान किया गया। तरुण संघ द्वारा जूता रक्षण व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई। मेले में महिलाओं व बच्चों ने मेले में लगी स्टॉलों पर खरीददारी करने व खाने पीने का दिनभर लुत्फ उठाया।
Post a Comment