काश्तकारों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए
पीलीबंगा| गांवठाकरूवाला में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा शनिवार को समिति अध्यक्ष रामलाल रोझ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर काश्तकारों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर रायसिंह जाखड़, सुभाष बेनीवाल,राजेंद्र तरड़, चेतराम रोझ, रणवीर रोझ अनिरूद्ध भादू सहित अनेक ग्रामीण काश्तकार उपस्थित थे।
Post a Comment