हड्डा रोड़ी कल्याणभूमि कब्जे हटाने को अड़े ग्रामीण, बोले-आंदोलन तेज करेंगे
खरलियां ग्राम पंचायत के चक 5 एसजीआर में हड्डा रोड़ी कल्याणभूमि की जगह पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाकर इस सार्वजनिक जगह को खाली करवाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों का धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
इस प्रकरण को लेकर प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इस जगह पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं रुकवाया गया तो अनिश्चिकालीन धरने को दिन रात धरने में बदल दिया जाएगा। धरने पर बैठे ग्रामीणों का आरोप है कि कब्जा करने वाले लोग कल्याणभूमि में पुरानी दफनाई गई लाशों के साथ छेड़छाड़ कर उनके कंकालों को बिखेर कर जगह पर कब्जा कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाए जाने से सांप्रदायिक दंगे भी भड़क सकते हैं। सोमवार को धरने पर ग्रामीण बजरंगलाल शर्मा, जगराम लूणा,हजारी परिहार, विजयपाल बिश्नोई, बनवारीलाल लूणा, सतपाल सुंडा, चिरंजीलाल, गोपालराम, तीजां देवी, चंद्रावली, शिमला देवी, कमला गुड्डी देवी सहित अन्य महिलाएं भी बैठीं।
Post a Comment