नरगपालिका का अभियान जारी, नाटक मंचन से स्वच्छता का संदेश दिया
पीलीबंगा. स्वच्छभारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डो में नगरपालिका के तत्वाधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच द्वारा आयोजित करवाए जा रहे नुक्कड नाटकों के तहत गुरुवार को डीडीएम स्कूल के पास नुक्कड़ नाटक काव्य गोष्ठी का आयोजन पालिका के एईएन महावीर गोदारा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू सोनी थीं। कार्यक्रम में मंच के कलाकारों ने नाटककार बलविंद्र भनौत के नुक्कड़ नाटकों 'मदारी' 'रूलिया' आदि का मंचन किया। काव्य गोष्ठी में बलविंद्र भनौत ने कविताएं सुनाई
Post a Comment