नाटक मंचन और कविताएं सुनाकर बच्चों ने स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया
पीलीबंगा. स्वच्छभारत मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में नगरपालिका के तत्वाधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एंव नाटक मंच के सौजन्य से नुक्कड़ नाटकों के आयोजन की शृंखला के प्रथम दिन सोमवार को लखूवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक काव्य गोष्ठी का आयोजन सेवानिवृत्त प्राध्यापक हरबंश लाल महर्षि की अध्यक्षता में किया गया। बलविंद्र भनौत, कवि निशांत, विजय बवेजा, प्रकाश बिश्नोई ने कविताओं और नाटक मंचन में अभिनय से सभी का खूब मनोरजंन किया। कार्यक्रम में नगरपालिका के ज्ञानचंद सर्वटा वार्ड पार्षद पिंकी रानी का सहयोग रहा। मंच संचालन विजय बवेजा निखिल बिश्नोई ने किया।
Post a Comment