Header Ads

test

नशा रोक देता है विकास: साध्वी मीनाक्षी


पीलीबंगा | दिव्यज्योति जागृति संस्थान की ओर से बोध प्रकल्प के अंतर्गत सोमवार को एक नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आमजन को संपूर्ण भारतवर्ष में त्योहारों के नाम पर किए जाने वाले नशों एवं उसकी हानि से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी बहनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। साध्वी मीनाक्षी भारती ने बताया कि नशा एक व्यक्ति के संपूर्ण विकास को रोक देता है। मीनाक्षी भारती ने बताया कि व्यक्ति अवसाद चिंता से मुक्त होने के लिए नशे का सेवन शुरू करता है। जैसे ही नशा उतर जाता है वह पुन: इससे छुटकारा पाने के लिए नशा करता है। उन्होंने बताया कि योग एक ऐसी पद्धति है, जिससे व्यक्ति शारीरिक मानसिक स्तर पर सुखी रहता है। अंत में सभी ने मिलकर नशे जैसी भयानक बुराई से छुटकारा पाने की शपथ ली। 

www.pilibanga.com

No comments