Header Ads

test

लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय : पुलिस ने दी अलर्ट रहने की चेतावनी

कस्बे आसपास के ग्रामीण इलाकों में विगत कई दिनों से रात्रि को लूटपाट करने वाले काले कच्छे के गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दहशत के चलते जहां क्षेत्रवासी रात्रि को अपनी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर रहे हैं वहीं पुलिस भी इन अफवाहों को लेकर सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि इन अफवाहों के कारण सभी बीट अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में आमजन को सजग रहने की अपील करते हुए किसी भी अनजान संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते शनिवार को हनुमानगढ़ क्षेत्र की श्रीनगर ग्राम पंचायत में हुई घटना के बाद क्षेत्रीय जनता में और अधिक भय का माहौल बन गया है। अफवाहों के चलते क्षेत्र में बने माहौल के मद्देनजर व्यापार मंडल सहित नगर की अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं ने एसपी से पीलीबंगा थाने में स्टाफ बढ़ाने नफरी बढ़ाने की मांग भी की है। 
"लोगो से भी अपील है कि आस-पास कही भी कोई सदिग्ध नज़र आये तो तुरंत पुलिस को सुचना दे |"

No comments