टूट रहे हैं बिजली के पोल
पीलीबंगा | निकटवर्तीगांव पीलीबंगा के पास जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से लगाए जा रहे पोल अमानक होने के चलते क्षतिग्रस्त होकर टूट रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने एईएन को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें बताया कि निहालपुरा तक लगाए जा रहे पोल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू ने बताया कि पोल क्वालिटी के अनुसार नहीं लगाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। गांव निहालपुरा में तो विद्युत तारें नीचे लटक रही हैं। तारों की कसावट के लिए विभाग को कई बार अवगत करवाया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरी तरफ, जेईएन देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार के अनुसार पोल अच्छी क्वालिटी के नहीं आए इसकी सूचना उसने एईएन को भी दी गयी है ।
टूटे हुए पोल किसी भी प्रकार की अनहोनी को बुलावा दे रहे है | बिना मानक के पोल लगाने के लिए पास कैसे हो गए ! क्या कोई अफसर और पोल बनाने वालो की मिलीभगत हो सकती है ? ये सवाल ग्रामीणों के दिमाग मैं बार बार घूम रहे है |
www.pilibanga.com
टूटे हुए पोल किसी भी प्रकार की अनहोनी को बुलावा दे रहे है | बिना मानक के पोल लगाने के लिए पास कैसे हो गए ! क्या कोई अफसर और पोल बनाने वालो की मिलीभगत हो सकती है ? ये सवाल ग्रामीणों के दिमाग मैं बार बार घूम रहे है |
www.pilibanga.com
Post a Comment