पंचायत समिति में 6 ग्रामसेवकों का तबादला तीन का पदस्थापन
पीलीबंगा : राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद पंचायत समिति द्वारा ग्राम पंचायतों की प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 ग्रामसेवकों का स्थानांतरण ग्राम पंचायतों में तथा अन्य पंचायत समिति से आने वाले तीन ग्रामसेवकों का पदस्थापन भी ग्राम पंचायतों में किया गया है। पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक एवं रोजगार सहायकों को भी रिक्त पदों एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में पदस्थापित किया गया है। कार्यवाहक विकास अधिकारी भारतभूषण शर्मा ने बताया गया कि स्थानांतरण के तहत ग्रामसेवक मुरारी लाल को ग्राम पंचायत अमरपुरा से डींगवाला, गोपाल नैण को मानकथेड़ी से अमरपुराराठान, मगरूर सिंह को खरलियां एवं कृष्ण वर्मा को लखासर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इसके अलावा सुरेशचंद्र को गोलूवाला, वीरपाल कौर को डबलीवास चुगता, जगदीशप्रसाद चालिया को सूरांवाली पदस्थापित किया गया है। कनिष्ठ लिपिकों में सुमन को दुलमाना, सुनील भोबिया को दौलतांवाली, राजेश कुमार को डबलीवास मौलवी, रूकमा देवी को अयालकी चरणजीत को पंचायत समिति (नरेगा शाखा) में लगाते हुए सभी को अविलंब कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Post a Comment