Header Ads

test

भाजपा के जिला संगठन प्रभारी ने सुनी समस्याएं

पीलीबंगा: सांसद अर्जुनराम मेघवाल भाजपा के जिला संगठन प्रभारी डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य गुरुवार को कस्बे में आमजन से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें हल करवाने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्त्ता प्रेम नाहटा, अंजनी भारद्वाज, महावीरप्रसाद ओझा पार्षद राजकुमार सुथार ने सांसद को क्षेत्र की रेलवे संबंधी समस्याओं से भी अवगत करवाते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रणकपुर एक्सप्रैस को बीकानेर से बठिंडा तक एवं किसान एक्सप्रैस को बीकानेर से बठिंडा तक चलाने की मांग की। किसानों ने उन्हें क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त सेम समस्या से भी अवगत करवाया। जिला प्रभारी भाजपा कार्यकर्त्ता हीरालाल गोलछा जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठियां के आवास पर भी कार्यकर्त्ताओं से रूबरू हुए।

No comments