Header Ads

test

दान-पुण्य कर मनाई मकर संक्रांति

पीलीबंगा| मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में बुधवार को  दान-पुण्य के कार्यक्रम होते रहे। एक ओर घरों में महिलाओं और पुरुषों ने रेवड़ी तिल के लड्डू, गजक, मूंगफली, खिचड़ी एवं फल सहित दक्षिणा कन्याओं और जरूरतमंदों को दान की। वहीं दूसरी ओर खिचड़ी, सब्जी, छोले पूड़ी, पकोड़े और चाय आदि के भंडारे लगाए गए।
बजरंगदल ने वार्ड 4 स्थित दयाल गोशाला में लोहड़ी पर्व मनाया। प्रवक्ता चंदन आहूजा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने लोहड़ी में तिल डालकर भारत राष्ट्र की खुशहाली तरक्की की कामना की। बजरंग दल प्रखंड संयोजक जसप्रीत संधू ने लोहड़ी को प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ कर रेवड़ी मूंगफली बांटी। इस मौके पर नगर संयोजक अनिल छींपा, आकाश सेतिया, प्रखंड सह-संयोजक सुनील अग्रवाल, गौरक्षा प्रमुख राजेन्द्र झोरड़, अखाड़ा प्रमुख चरणजीत कंबोज, संगठन मंत्री मोहन भवनिया, प्रवक्ता चंदन आहूजा सहित सदस्य अमित, सुशील, अजय, राजेन्द्र आदि ने गोमाता के कल्याण की कामना की। 

No comments