पहली से पांचवीं कक्षाओं में आठ तक अवकाश
हनुमानगढ़: ठंडएवं कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां आठ जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले पहली से 12वीं कक्षा तक का शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी किया था। कलेक्टर की ओर से जारी निर्देश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे। इस अवधि में विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ सामान्य रूप से अपनी उपस्थिति देगा। दो दिनों के मौसम में आए बदलाव के चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया।
Post a Comment