पार्किंग की जगह डाला जा रहा है हरा चारा
पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड 9 में पार्किंग स्थल की जगह पर हरा चारा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने बुधवार को कलेक्टर पीसी किशन को ज्ञापन भेजा। वार्डवासी राजकुमार, पवन कुमार आदि बताया कि वार्ड का सौंदर्यीकरण खराब होता है। पशु चारे के लिए लड़ते हैं
Post a Comment