किसान तरस रहे है एक-एक कट्टा यूरिया खाद के लिए..
पीलीबंगा |बताया जा रहा है की किसान यूरिया के लिए सुबह से लाइनों में घंटो भर इंतज़ार कर, खाद प्राप्त कर रहे है जो की जरूरत अनुसार यूरिया उपलब्ध नही हो रही है i करीब तीन महीने पहले केन्द्रीय मंत्री निहाल चंद मेघवाल दौरे के दोरान किसानो ने अपनी समस्या जो की यूरिया खाद की मुख्या समस्या है , टाइम पर नही मिलने के कारण फसलो को नुक्सान पहुँच रहा है , तो मंत्री महोदय ने यकीनन विशवास दिलाया की अबकी बार किसानो को यूरिया के लिए न तो लाईनों में नहीं लगना पड़ेगा और न ही भटकना पड़ेगा और आपको जरूरत अनुसार यूरिया खाद समय पर उपलब्ध करवा दी जायेगी , यह मैं आपको विशवास दिलाता हु , जो की आज मंत्री महोदय के वादों की हवा निकलती नज़र आई और इलाके के किसान हर साल की तरह यूरिया खाद लेने के लिए इस साल भी यूं ही परेशान होते नज़र आ रहे है I
Post a Comment