Header Ads

test

सुपरवाइजर वरिष्ठ लिपिक एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

पीलीबंगा | भ्रष्टाचारनिरोधकब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति के सुपरवाइजर एक वरिष्ठ लिपिक को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों ने मिल से नरमे की खरीद करने की एवज में रिश्वत ली थी। एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बताया कि खरलियां रोड स्थित कॉटन मिल राकेश एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला ने सोमवार को ब्यूरो में शिकायत की थी कि कृषि उपज मंडी समिति पीलीबंगा का सुपरवाइजर साहबराम बिश्नोई वरिष्ठ लिपिक पतराम रिणवां उससे मिल में नरमे की खरीद करने की एवज में ढाई लाख रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं। जिसमें विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, हनुमानगढ़ देवीलाल कालवा पीलीबंगा मंडी समिति के सचिव सुनील गोदारा भी शामिल हैं। डीवाईएसपी महावीर जोशी द्वारा शिकायत का सत्यापन करने पर मामला सही पाया गया। इसके बाद तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राकेश लीला ने दोनों से बातचीत कर 2 लाख रुपए देना तय कर लिया और मंगलवार को साहबराम पतराम रिणवां को रिश्वत के रुपए देने के लिए अपनी फैक्ट्री में बुला लिया। जहां उसने उन्हें एक लाख रुपए देकर शेष एक लाख रुपए बाद में देने की बात कहकर रवाना किया। तभी इशारा पाकर फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद एसीडी की टीम ने दोनों को एक लाख रुपए सहित दबोच लिया। एसीबी कार्रवाई के उपरांत दोनों को अपने साथ ले गई। इसके बाद टीम ने दोनों कर्मचारियों के घरों पर भी दबिश देकर तलाशी ली लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस कार्रवाई में एएसआई भोपालसिंह राजेश पूनिया आदि शामिल थे। 

No comments