Header Ads

test

काव्य गोष्ठी का आयोजन

अखिलभारतीय साहित्य परिषद श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मंच के कला भवन में काव्य गोष्ठी हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार निशांत ने की। कवि बलविंद्र भनौत ने चुनावी माहौल पर अपनी कविता 'बजा चुनावी ढोल सपनों के सौदागर आए'पेश की। लेखक विजय बवेजा ने राजस्थानी हास्य कविताएं 'जद कोनी चालै धंधो बै मांग ल्य चंदो सुनाकर सभी को खूब हंसाया। कवि निशांत ने पर्यावरण पर कविताएं 'खबरें, कुछ ही सालों में जनरेटर आदि पेश कर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच के सदस्य हरीश हैरी के पिता मोहन लाल डेलू अजय मित्तल के ससुर के आकस्मिक निधन पर सदस्यों ने शोक व्यक्त किया। मंच के प्रवक्ता विजय बवेजा ने बताया कि परिषद का श्रीगंगानगर में 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन होगा, जिसमें बलविंद्र भनौत अपना शोध पत्र पढ़ेंगे। गोष्ठी में कुलदीप चौहान, राजेंद्र पारीक, सुखविंद्र शर्मा, ओमप्रकाश कोलाया नवजोत सिंह आदि ने भाग लिया।

No comments