प्रतिभावन विद्यािर्थयों / तपस्वियों का होगा सम्मान
पीलीबंगा. तेरापंथयुवक परिषद की ओर से जैन परिवारों के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं तपस्वियों को चातुर्मास के अंत में साध्वीश्री लक्ष्मी कुमारी के सानिध्य में सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष महेंद्र नौलखा ने बताया कि जिन छात्र -छात्राओं ने दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य कोई परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है वे अपनी अंक तालिका की फोटो प्रति 30 सितंबर तक परिषद के परामर्शक ओमप्रकाश पुगलिया को जमा करा सकते हैं। 30 सितंबर के बाद आने वाली अंकतालिकाओं को मान्य नहीं किया जाएगा। परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों में विशिष्ट सहयोग देने वाले सहयोगियों का सम्मान भी परिषद इस कार्यक्रम में करेगी।
Post a Comment