Header Ads

test

पीर बाबा की दरगाह पर मेला

पीलीबंगा. कस्बेके वार्ड 8 स्थित भट्ठे वाले पीर बाबा की दरगाह पर गुरुवार को मेला भरा। इसमें जनाब गुरसेवक अली एंड पार्टी द्वारा रातभर बाबा का मधुर कव्वालियों के द्वारा गुणगान किया गया। इस अवसर पर बाबा की देग भी दरगाह पर बनाई गई। दरगाह को फूलझडिय़ों लाइट्स की रोशनी से नहला दिया गया था। दरगाह निर्माण कमेटी के सदस्यों ने बाबा की पावन दरगाह पर मखमली चादर चढ़ाई।

No comments