Header Ads

test

भागसर के चार छात्र खो-खो में अव्वल

पीलीबंगा. गांव भागसर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के चार छात्रों ने 59वीं राज्य स्तरीय खो खो (17 वर्षीय छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक बनवारीलाल के अनुसार छात्र नरेश, राजेंद्र, सुभाष और विक्की ने हनुमानगढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विगत 19 सितंबर को जयपुर में आयोजित हुई 59वीं राज्य स्तरीय खो खो (17 वर्षीय छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिले की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन छात्रों के विद्यालय में आने पर विद्यालय स्टाफ छात्रों द्वारा उनका स्वागत किया गया। 

No comments