Header Ads

test

मेगा ब्लड डोनेशन-2 कैम्प के बैनर का अनावरण

पीलीबंगां - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद पीलीबंगां द्वारा विश्व स्वास्थय दिवस पर 6 सितम्बर 2014 को जैन भवन मे आयेजित हाने वाले द्वितीय मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प के बैनर का अनावरण आज साध्वी श्री लक्ष्मी कुमारी जी के सानिध्य में जैन भवन में कैम्प प्रायोजक श्री झवर लाल बांठिया, श्रीमती विमला बांठिया, तेरापंथ सभा के मन्त्री श्री प्रेम कुमार छाजेड़, जैन सभा अध्यक्ष श्री मूलचन्द जी बांठिया, तेरापंथ महिला मण्डल की मन्त्री श्रीमती सुशीला नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री विजय चन्द दूगड़, तेयुप परामर्शक श्री हनुमान सुराणा, श्री राजकुमार छाजेड़ एवं तेयुप अध्यक्ष श्री महेन्द्र नौलखा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कैम्प संयोजक अमित छाजेड़ ने बताया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इस कैम्प के माध्यम से 1 दिन में 15 राज्यो, 300 शहरो में 700 कैम्प लगाकर 1 लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य पूरा कर गिनिज बुक आॅफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद्, पीलीबंगा भी 6 सितम्बर 2014 को इस कैम्प का आयोजन स्थानीय जैन भवन में 500 यूनिट रक्त संग्रहण के लक्ष्य के साथ करेगी। ज्ञातव्य है कि इस तरह के कैम्प का आयोजन 17 सितम्बर 2012 को भी हुआ था उस समय पूरे देश में लगभग 96,000 यूनिट एवं तेरापंथ युवक परिषद् पीलीबंगां ने 324 यूनिट रक्त संग्रहण किया था। इस कैम्प में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा राजस्थान स्तरीय सेमिनार 17 अगस्त 2014 को जयपुर में रखा गया है जिसमें तेरापंथ युवक परिषद् पीलीबंगां के कार्यकर्ता अध्यक्ष महेन्द्र नौलखा के नेतृत्व में भाग लेगे। तेरापंथ युवक परिषद् पीलीबंगां के कार्यकर्ता अध्यक्ष महेन्द्र नौलखा ने कैम्प मे यूनिट संग्रहण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग की अपील सभी नागरिको, संस्थाओ से की है।
इस कैम्प के ब्रांड एम्बेसडर जाने माने फिल्र्म अिभनेता श्री विवेक ओबेराय को बनाया गया है।

No comments