Header Ads

test

भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पीलीबंगा. माहेश्वरी नवयुवक संघ की ओर से महेश नवमी के उपलक्ष्य में शनिवार रात को एक शाम बाबा महेश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांतिस्वरूप कोठारी ने सपरिवार शिव पूजन किया। जागरण में मास्टर देव चुघ, ध्रुव चुघ, बेबी कीर्ति चुघ ने बाबा के भजनों का गुणगान किया। बेबी कीर्ति ने नी मै नचणा मोहन दे नाल नी अज मैनूं नच लेण दे' भजन पर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। समिति के अध्यक्ष बाबूलाल पेड़ीवाल, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा कोठारी, माहेश्वरी नवयुवक संघ अध्यक्ष पवन झंवर ने महेश नवमी की बधाई दीं। जागरण में महावीर पेड़ीवाल, कन्हैयालाल लखोटिया, उमेश सोनी, ओमप्रकाश लखोटिया, सुरेश राठी आदि का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन महेश पेड़ीवाल ने किया। 

No comments