एकीकरण का विरोध
YUVRAJ cooler & ac available on PUNJAB RADIOUS
पीलीबंगा. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति ने राज्य सरकार की प्रस्तावित विद्यालय एकीकरण योजना का विरोध किया है। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि इस योजना से जहां एक ओर ढाणियों व चकों में स्थापित विद्यालयों के बंद होने से इन क्षेत्रों के छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी वहीं दूसरी ओर एकीकरण योजना के मापदंड सही नहीं होने के कारण अध्यापकों को दूरदराज के स्कूलों में नियुक्त कर उन्हें एकीकरण व समानीकरण के नाम पर प्रताडि़त किया जाएगा। समिति ने राज्य सरकार की इस योजना को अव्यवहारिक बताते हुए इस योजना को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग राज्य सरकार से की है।
Post a Comment