गारंटी अवधि में टूटी डामर सड़क : पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही
पीलीबंगा-कैंचियां लिंक रोड पर पीबीएन नहर व चक सुंदरसिंहवाला के पास चार माह से सड़क टूटी पड़ी है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वाहन चालक कैलाश खीचड़ व सतपाल गोदारा ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच गहरा गड्ढ़ा होने के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका रहती है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है। गोठवाल ने बताया कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद सड़क का सुधार नहीं करवाया गया।
Post a Comment