मारपीट का मामला दर्ज
पीलीबंगा. चक 25 एसटीजी में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राजेश शेखावत पुत्र बन्ने सिंह निवासी खुडानिया(पिलानी) हाल निवासी चक 25 एसटीजी ने रिपोर्ट दी कि वह खेत में बनी ढाणी में बैठे थे। मंगलवार करीब साढ़े आठ बजे जय सिंह, रणजीत सिंह, घनश्याम सिंह, किशोर सिंह व दस-बारह अन्य जने वहां आए और उनके साथ मारपीट कर उनका सामान ले गए।
Post a Comment