Header Ads

test

जनमंच का आयोजन करवाया

पीलीबंगा. मजदूर शक्ति संगठन (किशन) व इलेक्शन वॉच कमेटी, राजस्थान द्वारा लग्न पैलेस में जनमंच का आयोजन करवाया गया। इसमें ग्रामीणों ने एक मत होकर समस्याओं पर घोषणा पत्र जारी किया। जनमंच में सोम बिश्नोई, गुरजीत बग, हरीराम, नंदलाल, रामप्यारी सहित अयालकी, हांसलियां, पीलीबंगा, भागसर, कान्हेवाला, अमरसिंहवाला, लोंगवाला, डींगा आदि ग्राम पंचायतों से जुड़े मनरेगा श्रमिकों ने भाग लिया। 

No comments