Header Ads

test

श्रीराम सेवादल समिति के सेवादारों का किया सम्मान


पीलीबंगा. पल्लू कोट धाम में भंडारे व जागरण में श्रीराम सेवादल समिति के सेवादारों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शुक्रवार को उनका सम्मानित किया गया। कमला टोला पल्लू पैदल संघ के अजय मित्तल, यूको बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार गर्ग व अंजनी भारद्वाज ने समिति अध्यक्ष राजेंद्र सैन, उपाध्यक्ष मनीराम पंवार, सचिव विनोद पंवार, कोषाध्यक्ष विनोद निमीवाल, मांगीलाल, नवरतन, नितेश, राधेश्याम, हनीष कुमार, संजीव कुमार व लक्ष्मण कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

No comments