गेहूं की सरकारी खरीद शुरू
पीलीबंगा |यहां नए मंडी यार्ड में गुरुवार को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने यार्ड के सी ब्लॉक से खरीद कार्य शुरू किया। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजर रणवीर सिंह ढाका ने गेहूं की पहली बोली लगाई। ढाका ने बताया कि गुरुवार को पूरे दिन में मंडी यार्ड में वेयर हाउस द्वारा करीब 70 हजार कट्टों का बोली का भाव लगाया गया।
बोली के दौरान कृषि उपज मंडी समिति सचिव मोहनलाल मीणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, सचिव पवन मित्तल, उपाध्यक्ष मांगीराम गर्ग, उपसचिव सर्वजीत सिंह कंग, श्री गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन सहित अनेक व्यापारी व किसान मौजूद थे।
बोली के दौरान कृषि उपज मंडी समिति सचिव मोहनलाल मीणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लीला, सचिव पवन मित्तल, उपाध्यक्ष मांगीराम गर्ग, उपसचिव सर्वजीत सिंह कंग, श्री गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन सहित अनेक व्यापारी व किसान मौजूद थे।
Post a Comment