Header Ads

test

हमले की धमकी के बाद रेलवे स्टेशनो पर बढ़ाई सतर्कता

हनुमानगढ़/ पीलीबंगा / सूरतगढ़ 
आतंकी हमले की धमकी के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर वर्दीधारी व सादा वर्दी में आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे हैं, साथ ही यात्रियों के सामान व ट्रेनों की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं। बीकानेर रेलवे मंडल प्रबंधक के निर्देश के बाद सूरतगढ़ में हनुमानगढ़ आरपीएफ के इंस्पेक्टर जगदीशप्रसाद ने जाब्ते के साथ यहां पहुंच कर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की जांच की। उन्होंने चौकी स्टाफ को यहां आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों की गहनता से जांच करने व संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी, इसके बाद आरपीएफ के जवान लंबी दूरी की गाडिय़ों के अलावा सीमा क्षेत्र अनूपगढ़ व श्रीगंगानगर से आने-जाने वाली ट्रेनों की रेलवे के कैरिज, ट्रेन लाइट व सफाई स्टाफ के साथ कोच, शौचालय व सीट के नीचे आदि जगहों की जांच कर रहे हैं। आरपीएफ स्टाफ ने बताया कि ट्रेनों के अलावा यार्ड में वाशिंग के लिए खड़ी होने वाली ट्रेनों, माल गोदाम,फुटओवरब्रिज के नीचे व आसपास, प्लेटफार्म पर रखे कूड़ेदान व यात्री वेटिंग हाल सहित रेलवे परिसर में अन्य जगहों की जांच की जा रही है। यही नहीं ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही रात्रि के समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों से कहा जा रहा है कि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो वे रेलवे पुलिस को बिना देरी के सूचना दे। 

advertise
Net Protector AntiVirus + Internet Security  
 only Rs.370/- Balaji Computers,Pilibanga   mobile:-9828738746
     

No comments