Header Ads

test

तरुण संघ की कार्यकारिणी गठित

पीलीबंगा. तरुण संघ पीलीबंगा की एक आमसभा संस्था अध्यक्ष नारायणदास बंसल की अध्यक्षता में संस्था वाचनालय में हुई। बैठक में वर्ष 2014-15 के लिए संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें नारायणदास बंसल को अध्यक्ष, सतीश कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, सुरेश जैन को महासचिव, रविंद्र जिंदलको सचिव व देवेन्द्र मित्तल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अनिल जिंदल को शिक्षा कमेटी प्रभारी, ओमप्रकाश अरोड़ा को वाचनालय कमेटी प्रभारी, चंद्रपाल जिंदल को कल्याण भूमि प्रभारी मनोनीत किया गया जबकि पवन मित्तल, अशोक खदरिया, निर्मल प्रकाश लुगरिया, संजय सरना, व लीलाधर शर्मा को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। 

No comments