जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
पीलीबंगा. पीलीबंगा पुलिस ने बीते सोमवार को निकटवर्ती गांव कालीबंगा से पांच जनों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 1140 रुपयों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कालीबंगा निवासी गुरमीत, नीटू, लखविंद्र, सैमल व जसविंद्र सिंह को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए उक्त राशि सहित पकड़ा।
Post a Comment