अधिवेशन व चुनाव कल रविवार को
पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव रविवार को कृषक विश्राम गृह में प्रात: 11 बजे होगा। मंत्री राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि अधिवेशन का विषय 'आज की शिक्षा नीति' होगा। चुनाव पर्यवेक्षक जगदीश वर्मा व हरलाल ढाका होंगे।
Post a Comment