Header Ads

test

मतदाता जागरूकता के लिए शिविर लगाये

लिखमीसर. मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर प्रभारी लगाकर ग्रामीणों को बिना किसी भय के मतदान करने को कहा जा रहा है। सेक्टर प्रभारी बलराम पूनियां ने बताया कि इसके लिए गांवों, चकों व ढाणियों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पूनियां ने बताया कि पिछले दिन में क्षेत्र के गांव लखासर, खरलियां, सरावांवाला, चक थिराजवाला, चक सुंदरसिंहवाला व 16 पीबीएन में शिविर लगाकर 17 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मताधिकार का उपयोग करने की बात कही गई है। 

No comments