Header Ads

test

बस से जेवरात व नकदी चोरी का मामला दर्ज

पीलीबंगा. बस में पड़े बैग से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी होने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। एडवोकेट चौथमल जैन निवासी पुरानी धानमंडी ने बताया कि उसकी बहन कमलादेवी बैद निवासी रतनगढ़ हाल निवासी दिल्ली गुरुवार को रतनगढ़ से पीलीबंगा के लिए रोडवेज बस से रवाना हुई। उसकी अटैची व बैग सीट के आगे पड़े थे। पीलीबंगा पहुंचकर उसने अटैची व बैग की जांच की तो उसमें लाखों रुपए के हीरे व सोने के जेवरात व नकदी गायब मिली। 

No comments