प्रशासनिक टीम ने की पॉलीथिन जब्त
पीलीबंगा. पालिका प्रशासन की ओर से कस्बे में पॉलीथिन जब्त करने व सड़क के हिस्से में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चलाया गया। पालिका टीम की इस औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदारों ने अपने पास रखी पॉलीथिन की थैलियों को छिपा दिया। इसके बावजूद टीम ने कई दुकानदारों को पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग करते हुए पकड़कर उनके पास से कैरी बैग्स और प्रतिबंधित पॉलीथिन की थैलियों को जब्त किया। टीम में तहसीलदार नरेश जोशी, पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता केे नेतृत्व में सफाई निरीक्षक मोहम्मद रमजान, कार्यवाहक जमादार गोङ्क्षवदराम, जमादार श्यामलाल, भोलाराम व मदन मेट सहित सफाईकर्मियों के अमले ने नेहरू धर्मशाला रोड, खरलियां रोड, तहबाजारी मार्केट आदि में सब्जी व अन्य दुकानों पर कार्रवाई करते हुए पॉलीथिन जब्त की। अमले ने दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखे गए समान को भी जब्त किया।
Post a Comment