सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए एकत्र किया लोहा
पीलीबंगा. गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए लौह संग्रहण समिति का अभियान रविवार को शुरू हुआ। नगर संयोजक राजेंद्र सहारण, देहात संयोजक एवं देहात मंडल महामंत्री हनुमान छींपा ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई और इसके बाद प्रतिमा के लिए लौह व मिट्टी का संग्रहण किया गया। इसके लिए पीलीबंगा केे ऐतिहासिक जगहों से मिट्टी गुजरात भेजी जाएगी। मौके पर नगर महामंत्री नरेश गर्ग, वार्ड पार्षद महेश चतुर्वेदी, नगर मंडल अध्यक्ष केसी चौधरी और पूर्व पार्षद इन्द्रसैन मांझू आदि मौजूद थे।
Post a Comment