Header Ads

test

अध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग 

पीलीबंगा. अध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने एवं उन्हें पोषाहार राशि उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को एसडीएम होशियार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि आरटीई के अंतर्गत अध्यापकों को बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जा सकता। समिति ने बीएलओ कार्य में नियुक्त अध्यापकों को इस कार्य से मुक्त करने की मांग की है। समिति ने ब्लॉक पीलीबंगा में स्थित राजकीय विद्यालयों में बकाया पड़ी पोषाहार राशि उपलब्ध करवाने के लिए बार-बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व जिला परिषद को अवगत करवाने के बावजूद आज तक राशि प्राप्त नहीं होने की समस्या से भी एसडीएम को अवगत करवाया। ज्ञापन में चेताया है कि राशि शीघ्र न प्राप्त होने की स्थिति में पोषाहार बंद करना पड़ सकता है। समिति ने इसके लिए एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र सिंह सक्सेना, प्रवीण कासनियां, मनोहरलाल बंसल, कमलेश बिश्नोई, प्रेम कड़वासरा, ओमप्रकाश शर्मा व रिछपाल पूनिया आदि शामिल थे। 

No comments