बोनस बढ़ाने की मांग
पीलीबंगा. भारतीय किसान संघ ने गेहूं की सरकारी खरीद पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने तथा क्षेत्र में व्याप्त सेम समस्या का निराकरण करवाने व सेम पीडि़त किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम होशियार सिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष राज्य सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद पर किसानों को डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया था। इस वर्ष गेहूं उत्पादन में अधिक लागत आई है इसलिए किसानों को बोनस पांच सौ रुपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब से दिया जाए। गांव भैरूसरी, जाखड़ांवाली, बड़ोपल व मानकथेड़ी के अलावा अनेक चकों के किसान 1984 से सेम समस्या का दंश झेल रहे हैं। इससे उनके सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू, मनीराम धारणियां, जिला परिषद डायरेक्टर कुलदीप सिंह, रामकुमार खिलेरी आदि शामिल थे।
Post a Comment