सेवक दल सदस्य मुकाम धाम रवाना
लिखमीसर. फाल्गुन बदी अमावस्या पर एक मार्च को मुक्तिधाम मुकाम मेले में सेवाएं देने के लिए जंभेश्वर सेवक दल सदस्य बुधवार को रेल से रवाना हुए। तहसील शाखा प्रवक्ता वेदप्रकाश गोदारा व कृष्ण खीचड़ ने बताया कि सेवक दल सदस्य पांच दिन तक लगने वाले मुकाम मेले में अपनी सेवाएं देंगे।
Post a Comment