Header Ads

test

मिलों की मांग से ग्वार फिर तेज

ग्वार गम मिलों की डिमांड आने से स्थानीय थोक बाजारों में मंगलवार को ग्वार सीड 100 रुपए महंगी हो गई। जोधपुर डिलीवरी हाजिर ग्वार के भाव 4700 रुपए तथा ग्वार गम 400 रुपए बढ़कर 12,800 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। स्टॉकिस्टों की लिवाली से एनसीडैक्स पर ग्वार व गम में चार फीसदी का अपर सर्किट लगा। ग्वार गम जनवरी अनुबंध 500 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 13050 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- देशी घी : कृष्णा 4860, महान 4975, श्री सरस 4525, भगवती 5350, झंडेवाला नमन 4845, बिलौना 4525, डेयरी फ्रैश 4525, वंडर 4515, कान्हा 4475, श्रीरस 4460, मोहक 4680, केशव 4650, सरस 5215 रुपए प्रति 15 किलो टैक्स पेड। 

No comments