श्री दुर्गा मंदिर में चोरी
पीलीबंगा |कस्बे के वार्ड 7 में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में बीते शुक्रवार की रात्रि को किसी समय अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दरबार से सामान चोरी कर लिया। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी निरंजन शास्त्री ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पुजारी ने रिपोर्ट दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बीते शुक्रवार की रात्रि को मंदिर के मुख्यद्वार का ताला एवं दरबार के आगे लगे कैंची गेट को तोड़कर दरबार में पड़े करीब 6 हजार रुपए नकद, 2 हजार के सिक्के, 11 सौ का हार, दो सोने की नथ, दो सोने के सींग, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
Post a Comment