Header Ads

test

'संसार की माया में उलझ रहा है इंसान' : साध्वी प्रगलभा भारती जी

पीलीबंगा. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में कस्बे के वार्ड 11 के शिवमंदिर में जारी प्रवचनों में साध्वी प्रगलभा भारती जी ने कहा कि प्रभु ने प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर असीम कृपा करके उसे मानव का जन्म दिया है। मानव जन्म का उद्देश्य है ईश्वर को प्राप्त करना। मगर मानव संसार की माया के भीतर उलझ कर अपने जीवन में ईश्वर को भूल चुका है। साध्वी ने कहा कि माया व्यक्ति के जीवन में दो तरह की होी है। एक माया है सांसारिक रिश्तों की माया और दूसरी माया पाने के लिए सारा संसार पागल हुआ पड़ा है। 

No comments